चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के 52वें प्रदेश अधिवेशन में पहले दिन रात में एक कार्यकर्ता की मौत हो गई. इस घटना से पूरे परिसर में मातम पसर गया. मृतक छात्र का नाम संजय साहू बताया जा रहा है.

संजय साहू लोरमी का निवासी था. इस अधिवेशन में भाग लेने आया था. संजय साहू को शुक्रवार रात डांस करने के दौरान सीने में अचानक दर्द हुआ. जिसके बाद उसे प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हृदयाघात की संभावना जाहिर करते हुए निजी अस्पताल ले जाने की सलाह दी.

भिलाई के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान संजय साहू की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने अभाविप के पदाधिकारियों को बताया कि शारीरिक समस्या के चलते उसे पहले भी इस तरह की दिक्कतें हुई है पर ऐसा हो जाएगा ये किसी ने उम्मीद नहीं की थी.

मृतक का अंतिम संस्कार शनिवार को उनके गृह ग्राम में किया गया. वहीं अपने कार्यकर्ता की मौत को लेकर फैले इस मातम से अभविप ने अपना 3 दिवसीय कार्यक्रम को पहले ही समाप्त कर दिया. मृतक को आज सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का समापन किया गया.