अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार. अंबुजा विघापीठ के कक्षा दसवीं की छात्र को वहां पदस्थ शिक्षक कमलेश मिश्रा ने किसी बात को लेकर इतनी तेज थप्पड़ मारा कि छात्र के कान के पर्दे तो फटे ही, उसके अंदरूनी भाग में भी गहरा आघात लगा. घटना 13 अक्टूबर की है.
जानकारी के मुताबिक पीड़ित विधार्थी के माता-पिता को भी इसकी जानकारी नहीं दी गई थी. जब बच्चा घर आया तब जानकारी हुई. आनन-फानन मे बच्चे को लेकर रायपुर ले जाया गया. जहां डाक्टर ने चेकअप कर बताया कि पर्दे 80 प्रतिशत डेमेज हो गए हैं. जिसकी रिकवरी मुश्किल है. इसमें काफी समय लगेगा.
शिक्षक की छुट्टी
पीड़ित के पिता विमल झा ने जब कोतवाली थाने में घटना की सूचना दी तब अंबुजा प्रबंधन सामने आया और दोनों पक्षों के बीच विधार्थी के पूरे इलाज का खर्च वहन करने की बात कही. साथ ही शिक्षक कमलेश मिश्रा को शिक्षकीय कार्य से पदमुक्त करने और उसके खिलाफ FIR दर्ज ना करने पर सहमति बनी.
छात्र का इलाज जारी
फिलहाल घटना से पीड़ित परिवार आक्रोश में है और साफ तौर पर कहा है कि यह राइट टू एजुकेशन की धारा 17 के तहत गंभीर अपराध है. हमने मानवता का परिचय देकर FIR दर्ज नहीं की है लेकिन एक हफ्ते के भीतर शिक्षक को नहीं निकाला गया तो हम फिर FIR दर्ज कराएंगे. फिलहाल विधार्थी घर पर है और उसका इलाज जारी है.
इसे भी पढ़ें :
- AUS vs IND 3rd Test: बारिश के चलते धुला पहले दिन का खेल, 13.2 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट गंवाए बनाए 28 रन
- फूड विभाग का छापाः मिनरल वाटर की बोतलें और पाउच मिले एक्सपायरी, कंपनी के खिलाफ सीलबंद कार्रवाई
- CG News : धान मिसाई के दौरान ट्रैक्टर और थ्रेसर मशीन में लगी आग, फसल भी जलकर खाक, शार्ट शार्किट से हादसे की आशंका
- जेल से आते हुए Allu Arjun को देख इमोशनल हो गईं Sneha Reddy, Kiss करते हुए लगाया गले …
- तीन बच्चों के पिता ने 13 साल की नाबालिग से किया रेप, 8 माह की गर्भवती हुई तो इस तरह खुला पूरा मामला