सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक कॉलेज छात्रा हादसे का शिकार हो गई। बहेरिया पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा सोमवार रात कॉलेज की छत से अचानक गिर गई। छात्रा गिरी कैसे फिलहाल इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना में छात्रा गंभीर घायल हुई है, जिसे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल छात्रा को हमीदिया हॉस्पिटल भोपाल रेफर किया गया है। सूचना पर पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
गैंगरेप का एक और आरोपी गुजरात से अरेस्ट: खंडहर में महिला के साथ किया था दुष्कर्म, 7 आरोपियों की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी
मिली जानकारी के मुताबिक शाहगढ़ ब्लाक की निवासी छात्रा पूजा आदिवासी शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज सागर में इंजीनियरिंग के प्रथम वर्ष की पढ़ाई हॉस्टल में रहकर कर रही है। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात अचानक वह हॉस्टल के छत से नीचे गिर गई। घटना देख हॉस्टल में मौजूद छात्राओं ने तत्काल कॉलेज प्रबंधन को इसकी सूचना दी। जिसके बाद हॉस्टल वार्डन और प्रिंसिपल समेत अन्य स्टाफ मौके पर पहुंचा। एंबुलेंस की मदद से घायल छात्रा को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। कॉलेज प्रबंधन ने घटनाक्रम की सूचना छात्रा के परिवार वालों को दी। जिस पर वह अस्पताल पहुंचे। मंगलवार को इलाज के बाद छात्रा पूजा को भोपाल रेफर किया गया है।
बैंक में चोरी का प्रयास: दीवार तोड़कर अंदर घुसा बदमाश, घटना CCTV में कैद
रीड की हड्डी में आया क्रैक
कॉलेज के वार्डन सतीश विश्वकर्मा के मुताबिक सोमवार रात छात्रा पूजा छत से गिर गई थी। जिसमें उसे गंभीर चोटें आई हैं। एक्स-रे और सिटी स्कैन कराई गई। जांच में पता चला है कि छात्रा की रीड की हड्डी में क्रैक आया है। बेहतर इलाज के लिए छात्रा को हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया है। परिवार वालों को घटना की सूचना तत्काल दे दी थी। मामले की जांच कराई जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लि