चंकी बाजपेयी, इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक कोचिंग सेंटर में छात्र के साथ गुंडागर्दी और धारदार हथियार से धमकाने के मामला सामने आया है. शहर में रहकर पढ़ाई कर रहे छात्र के साथ कोचिंग सेंटर के सिक्योरिटी गार्ड ने अभद्र व्यवहार किया. इस घटना के बाद से स्टूडेंट काफी सहम गया है. छात्र की गलती बस इतनी थी कि वह आई कार्ड ले जाना भूल गया था. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसके बाद पुलिस इस प्रकरण में पूरी कार्रवाई कर रही है.
पूरा मामला भंवरकुआ थाना क्षेत्र के भोलाराम उस्ताद मार्ग पर स्थित सीएमसी कोचिंग क्लास से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. यहां प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा छात्र सुनील नागर अपना आईकार्ड ले जाना भूल गया. जिसकी वजह से उसका एक दिन खराब न हो इसलिए वह अंदर जाने लगा लेकिन गेट पर मौजूद योगेश नामक सिक्योरिटी गार्ड ने उसे वहीं पर रोक लिया. युवक ने अंदर जाने देने का आग्रह किया तो शख्स ने धारदार हथियार निकाल लिया और धमकी देकर उसके साथ अभद्र व्यवहार करने लगा और धारदार हथियार से उसे डराने लगा.
कोचिंग सेंटर में घटित यह घटना कैमरे में कैद हो गई. मामला सामने आने के बाद पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में गार्ड पर कार्रवाई कर रही है. इस घटना के बाद छात्र के परिजन भी काफी चिंतित हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक