रोहित कश्यप, मुंगेली. स्कूल के शिक्षकों के प्रताड़ना से तंग आकर हाईस्कूल की एक छात्रा के द्वारा आत्महत्या की कोशिश करने का मामला सामने आया है. छात्रा 6 माह तक जिंदगी और मौत से जूझी. इलाज के बाद पीड़िता ने प्रताड़ित करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्टर व एसपी से गुहार लगाई है.

शिक्षा जगत को शर्मसार कर देने वाली यह घटना छत्तीसगढ़ के पूर्व खाद्यमंत्री व मुंगेली के वर्तमान विधायक पुन्नूलाल मोहिले के गृहग्राम दशरंगपुर स्थित हाईस्कूल की है. मामले का खुलासा होते ही शिक्षा विभाग से लेकर जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. पीड़ित छात्रा ने बताया कि वह जरहगांव थाना क्षेत्र के ढोठमा गांव की रहने वाली है जो कि दशरंगपुर हाईस्कूल की छात्रा है. इसी साल 12 फरवरी को स्कूल के ही चार शिक्षकों ने उनके पिता और उनको स्कूल में बुलाकर खूब खरी खोटी सुनाई. शिक्षकों ने छात्रा के पिता के सामने ही उस पर ये आरोप लगाने लगे कि वह स्कूल के समय में स्कूल आने की बजाय लड़कों के साथ बाइक में घूमती रहती है.

छात्रा पर शिक्षकों ने चरित्र संदेह से संबधित गंभीर आरोप लगाते हुए अश्लीलता पूर्ण आरोप भी लगा दिया. इस दौरान  छात्रा और उनके पिता शिक्षकों के सामने हाथ जोड़कर मिन्नते करते रहे कि जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वह बिल्कुल गलत है, मगर किसी ने भी एक नहीं सुनी. जिसके बाद मानसिक रूप से टूट चुकी छात्रा ने पिता के सामने हुई बेइज्जती को बर्दाश्त करने की क्षमता खो दिया और घर जाते ही अपने ऊपर मिट्टी तेल डालकर जान देने की कोशिश की. छात्रा की चीख पुकार सुन आस-पास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की. इसके बाद भी वह बुरी तरह से आग से झुलस गई. और हुआ ये कि वह इस घटना में उसके चेहरे को छोड़कर शरीर के बाकी अंग बुरी तरह से जल चुके है.पीड़िता को जलने के बाद तत्काल अस्पताल में दाखिल कराया गया.

आरोप है कि अस्पताल में दाखिल के दौरान पीड़िता और उनके परिजनों पर प्रताड़ित करने वाले शिक्षकों ने इस कदर दबाव बनाया की उन्हें अपना बयान बदल कर खाना बनाते वक्त झुलस जाने की बात कहनी पड़ी. लेकिन अब घटना के करीब 6 माह बीत जाने और लगातार इलाज चलने के बाद शारीरिक रूप से सक्षम हो चुकी पीड़िता ने ठान ली है कि वह प्रताड़ित करने वालों पर जरूर कार्यवाही करवा कर रहेगी, ताकि उसके जैसे किसी और को इस तरह की तकलीफ भुगतना न पड़ें. यही वजह है कि उन्होंने मुंगेली कलेक्टर व एसपी के समक्ष आप बीती सुनाकर न्याय की गुहार लगाते हुए दोषी शिक्षकों पर कार्यवाही की मांग की है.

इधर, इस मामले में कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने पूरे मामले की जांच कराए जाने की बात कही है. वहीं उन्होंने कहा है कि प्रशासन एवं पुलिस की टीम द्वारा इस मामले की उचित जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही के आश्वासन दिए हैं.