अजय नीमा, उज्जैन। इंदौर से भागकर उज्जैन आई दसवीं की छात्रा ने हाेटल की छत से छलांग लगा दी। छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार उसकी सहेली और उसका बॉयफ्रेंड घर आया तो मां ने डांट लगाई थी। जिससे नाराज होकर छात्रा घर से भाग गई।

सीएसपी ओमप्रकाश मिश्रा ने बताया कि छात्रा बस से उज्जैन के लिए निकली। लेकिन उसके पास बस के किराए देने के लिए पैसे नहीं थे। छात्रा को बस में उत्तर प्रदेश के सोनभद्र निवासी पांच पंडित मिले। जिन्होंने उसकी मदद की। उन्हीं युवकों के साथ वह होटल में रूकी हुई थी। युवकों ने छात्रा के परिजनों को सूचना दी कि आपकी बेटी उज्जैन में है।

MP में एक दिन में 4 सुसाइड: छिंदवाड़ा में शख्स ने लगाई फांसी, निवाड़ी में महिला ने जहर खाकर दी जान, छतरपुर में युवक ने गांव वालों के सामने खुद को मारी गोली

युवकों को पूछताछ के लिए बुलाया गया

पुलिस ने बताया कि छात्रा रविवार सुबह होटल की छत से पड़ोस की छत पर कूद गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन युवकों के साथ छात्रा रुकी हुई थी। उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More: https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H