Bihar News: बिहार के कैमूर जिले से हादसे की एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां चांद थाना क्षेत्र में आज बुधवार को एक हादसे में 16 साल के छात्र की मौत हो गई। मृतक छात्र की पहचान चांद थाना क्षेत्र के किलनी गांव निवासी हृदय राम के पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है।

यह घटना उस समय हुई जब सोनू गांधी स्मारक इंटर कॉलेज किलनी से पढ़कर अपने घर लौट रहा था। परिजनों के अनुसार सोनू पैदल ही नहर रोड से गुजर रहा था तभी तेज रफ्तार एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर मारने के बाद वाहन चालक वाहन समेत फरार हो गया। वहीं, मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक चांद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। हालांकि इस दौरान बीच रास्ते में ही सोनू की मौत हो गई।

छात्र की मौत के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस अब अज्ञात वाहन और चालक की तलाश में जुट गई है। छात्र की मौत से जहां गांव में शोक की लहर है, वहीं परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें- बिहार में अब भू-माफियाओं की खैर नहीं, DIG ढिल्लों के नेतृत्व में विशेष टास्क फोर्स का हुआ गठन