छतरपुर। VD Sharma Sports Festival: मध्य प्रदेश के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष और वर्तमान खजुराहो सांसद वीडी शर्मा छोटे से हर कार्यक्रम में लोगों के बीच पहुंचते हैं। बच्चों से भी वह हमेशा जुड़े रहते हैं। लेकिन एक कार्यक्रम में उन्हें एक छात्रा की नाराजगी झेलनी पड़ गई। स्टूडेंट ने तो उन्हें यह तक कह दिया कि ‘नमस्ते तो ठीक है…हमारे पास फालतू टाइम है क्या?’ यह सुनते ही उनके चेहरे के रंग उड़ गए। 

यह भी पढ़ें: एमपी सड़क हादसे में 3 की मौत 24 घायल: श्योपुर में पूर्व मंत्री के भांजे की गई जान, मंडला में युवक ने तोड़ा दम, बड़वानी में युवक की उखड़ी सांस, अनूपपुर में खंभे से टकराई कार-अमरवाड़ा में बस पलटी

दरअसल, सांसद वीडी शर्मा छतरपुर के चंदला में खेल महोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने वाले थे। छात्राओं को सुबह करीब 10 बजे ही मैदान में बुला लिया गया। भूखी-प्यासी छात्राएं धूप में घंटों तक सांसद के आने का इंतजार करती रहीं, लेकिन वह नहीं आए। दोपहर 3 बजे जैसे ही वीडी शर्मा पहुंचे और लाइन से खड़ी बालिकाओं का नमस्ते करते हुए अभिवादन करने लगे। इस दौरान एक बच्ची उन पर भड़क उठी और कहा, ‘नमस्ते तो ठीक है, आपका हम इतनी देर से इंतजार कर रहे हैं। हमारे पास फालतू टाइम है क्या?’

यह भी पढ़ें: Mohan Cabinet Decision: मेडिकल कॉलेज में 990 नियमित-615 आउटसोर्स पदों की मंजूरी, अग्निशमन सेवाओं के लिए 397.54 करोड़ स्वीकृत, बुंदेलखंड को भी मिली बड़ी सौगात

यह सुनते ही वीडी शर्मा के चेहरे की हवाइयां उड़ गई। उन्होंने नाराज छात्रा को मनाने के लिए झट से गले लगा लिया और उसकी नाराजगी दूर कर दी। इस मामले पर उन्होंने मीडिया से कहा कि आयोजकों ने मुख्य अतिथि को दोपहर 2 बजे बुलाया था। वह समय पर पहुंचे थे, लेकिन छात्राओं को सुबह से ही मैदान पर बुला लिया गया था। गलतफहमी की वजह से यह सब कुछ हुआ है।

यह भी पढ़ें: होटल, मौत और गांजा तस्करी: सपा का तंज- कैबिनेट की मेजबानी में मरते कर्मचारियों की चीखें भी सुनाई नहीं दीं? राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के परिवार पर कार्रवाई की मांग

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘सांसद खेल महोत्सव 2025’ का आयोजन ‘खेलो इंडिया अभियान’ और ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ को ज्यादा बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है। जिसे लेकर हर जिलों में कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H