Khan Sir News: पटना हाईकोर्ट ने 28 मार्च को BPSC 70वीं PT परीक्षा रद्द करने वाली याचिका को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने रि एग्जाम की मांग वाली सभी याचिकाओं को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि, 13 दिसंबर 2024 को हुई BPSC 70वीं PT में सभी सेंटर में गड़बड़ी के सबूत नहीं मिले हैं, इसलिए पूरी परीक्षा दोबारा नहीं कराया जा सकता.

हाईकोर्ट का यह फैसला बीपीएससी के उन तमाम अभ्यर्थियों के लिए बड़ा झटका था, जो लंबे समय से आयोजित परीक्षा को रद्द करने और रि एग्जाम की मांग करते हुए लंबे समय से धरना प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं, अब छात्र नेता दिलीप कुमार ने मशहूर शिक्षक और यूट्यूबर खान सर पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

खान सर पर लगाया गंभीर आरोप

दिलीप कुमार ने खान सर से पूछा है कि, ‘1000 करोड़ किसके खाते में गए? साथ ही कहा, जब खान सर के पास परीक्षा में धांधली के सबूत हैं, तो कोर्ट में पेश क्यों नहीं कर रहे हैं.

छात्र नेता ने कहा कि, पटना के कुछ कोचिंग शिक्षकों और माफियाओं ने छात्र आंदोलन को अपने फायदे के लिए बदनाम कर दिया, जिससे हमारी मांग पूरी नहीं हो सकी. हमें इस बात का गहरा दुख है कि कोचिंग संस्थानों की वजह से हमारे आंदोलन की छवि खराब हुई.

खान सर बताएं, किस खाते में गए 1000 करोड़?

छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा कि, ‘खान सर हर मीडिया चैनल पर कह रहे थे कि उनके पास ऐसे सबूत हैं, जो 2 मिनट में हाई कोर्ट का फैसला बदल सकता है. फिर उन्होंने अभी तक कोई ठोस प्रमाण पेश क्यों नहीं किया है. उन्होंने यह भी दावा किया था कि अगर परीक्षा नहीं होती है, तो 1000 करोड़ रुपए किस अधिकारियों के खातों में गए हैं, वो बताएंगे. अगर यह सच है, तो अब उन्हें उन अधिकारियों के नाम सार्वजनिक कर देना चाहिए.’

उन्होंने कहा कि, कई लोग खान सर पर आरोप लगा रहे थे कि उनके कोचिंग सेंटर से परीक्षा के कई सवाल मिलते-जुलते थे. पटना हाई कोर्ट में भी उनके खिलाफ जांच की मांग उठी थी. इसके बावजूद, कुछ कोचिंग शिक्षक और राजनीतिक दलों से जुड़े लोग खान सर को आंदोलन में शामिल कर रहे थे.

शेयर किया खान सर का वीडियो

दिलीप कुमार ने खान सर का एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें खान सर कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्हें पूरी जानकारी है कि पैसा कहां गया और भ्रष्टाचार कैसे हुआ? वीडियो में खान सर कह रहे हैं कि उन्हें पता है कि कैसे और किसके खाते से पैसे B में गए, फिर वहां से कैश C में, और किस D कंपनी के खाते में पैसे गए. किस अधिकारी की पत्नी के अकाउंट में पैसे जमा हुए.

छात्र नेता ने की जांच की मांग

दिलीप कुमार ने आगे कहा कि, ‘अगर खान सर को सच में सब पता है, तो वे उन अधिकारियों के नाम बताएं. अगर वे ऐसा नहीं करते, तो यह माना जाएगा कि उन्हें कम पैसा मिला. इसलिए वे इस तरह के बयान दे रहे थे. छात्र नेता ने आगे कहा कि, पूरे मामले की जांच EOU से करवानी चाहिए, जब बीपीएससी 67वीं और सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीक के सबूत हमने EOU को सौंपे थे, तो अब खान सर को भी अपने दावों के समर्थन में सबूत पेश करने चाहिए.

ये भी पढ़ें- Bihar News: मुंबई के सबसे बड़े बुक स्टोर में हुआ रोहित दुबे की किताब का विमोचन, अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेलों में मिली शानदार सराहना