रिपोर्ट- संतोष चौधरी, जशपुर। सिंगीबहार के जनपद प्राथमिक शाला में पढ़ने वाले छात्रों के सत्र की शुरुआत हाथ में कलम की बजाय छाता लेकर होती है. शिक्षा के इस मंदिर में ये बच्चे बारिश में खड़े होकर पढ़ने को मजबूर है. क्योंकि फर्श में पानी इतना है कि बच्चे बैठ भी नहीं सकते.
शिक्षक इस परेशानी पर कुछ भी बोलने को तैयार ही नहीं है. शिक्षकों को इस बात का डर है कि कुछ बोल दें तो कहीं बड़े अधिकारी कोई कार्रवाई न कर दें. वहीँ सरपंच कौशल्या नायक कहती है कि स्कूल की स्थिति चिंताजनक है जिस पर प्रशासन को तत्काल गम्भीर होना होगा।बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.
बच्चों ने लगातार बारिश के चलते क्लास में बैठकर पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए जितनी देर बारिश होती है उतनी देर क्लासरूम में खड़े होकर पढ़ते हैं. यही परेशानी साल दर साल चल रही है.
देखिए छाता लेकर कैसे पढ़ते हैं स्कूली बच्चे
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=z0_fA1UGDYI[/embedyt]