मनोज यादव, कोरबा। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से कोरबा के प्रयास विद्यालय में पढ़ने आए 3 छात्राओं सहित 6 बच्चों की तबीयत शुक्रवार को अचानक बिगड़ गई. इनमें से एक बच्ची की हालात गंभीर बनी हुई है, वहीं 5 की हालात में सुधार नजर आ रहा है. छात्राओं को वायरल फीवर की आशंका जताई जा रही है.
बच्चों के तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर के निर्देश पर एडीएम ने जिला अस्पताल पहुंच बीमार बच्चों का हाल जाना. इस दौरान बच्चों ने शिकायत की एजुकेशन हब के अधीक्षक बीमार बच्चों का उपचार कराने में आनाकानी करते हैं, और गम्भीर होने पर ही अस्पताल लाते हैं.
एडीएम ने शिकायत मिलने पर मौके पर ही अधीक्षक को फटकार लगाई और अस्पताल प्रबंधन को बेहतर उपचार के निर्देश दिए. गौरतलब है कि सप्ताह भर पहले इन्हीं बच्चों ने बेहतर खाना न मिलने व उपचार में अनदेखी को लेकर नाराज़गी जाहिर करते धरने पर बैठ गए थे.