एसआर रघुवंशी, गुना। MP बोर्ड परीक्षाएं समाप्त होने के बाद अब उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य किया जा रहा है। मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों को कॉपियों में कई तरह की चीजें मिल रही है। 10वीं कक्षा के संस्कृत विषय की एक कॉपी में 10 रुपए का नोट मिला है। इसमें एक छात्रा ने खुद को पास करने के लिए गुहार लगाई है।
मूल्यांकन के दौरान शिक्षक कॉपी के अंदर 10 रुपए का नोट देखकर चौंक गए। यह नोट एक नक्शे के साथ लगा हुआ था। छात्रा ने प्रश्न के उत्तर को लिखते हुए लिखा है कि मैं गरीब हूं, सिर्फ 10 रुपए ही मेरे पास हैं, जो आपको भेज रही हूं। मुझे सर प्लीज पास कर देना। अगर ऐसा नहीं हुआ तो घर वाले मेरी शादी करा देंगे।
दिशा-निर्देश के अनुसार किया जा रहा काम
उत्कृष्ट विद्यालय, गुना के सहायक मूल्यांकन अधिकारी ने कहा है कि कुछ छात्र-छात्राएं कॉपियों में अपनी भावनाएं लिख देते हैं। लेकिन इससे मूल्यांकन करने वालों को कोई फर्क नहीं पड़ता है। बोर्ड के दिशा-निर्देश के अनुसार ही पूरी गोपनीयता के साथ मूल्यांकन कार्य किया जा रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक