कोटा. राजस्थान के एजुकेशन सिटी में एक स्टूडेंट ने फिर सुसाइड की कोशिश की है। छात्र ने जेईई एग्जाम के ठीक पहले अपने हॉस्टल के बिल्डिंग के चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। छात्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार स्टूडेंट का रविवार को जेईई एग्जाम था। मामला विज्ञान नगर इलाके का है। स्टूडेंट के बालकनी से गिरते हुए सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
कारण नहीं आया सामने
पुलिस ने बताया कि 17 साल का कोचिंग स्टूडेंट महाराष्ट्र का रहने वाला है। स्टूडेंट सिटी मॉल के पीछे रोड नम्बर 2 इलाके स्थित एक हॉस्टल में रह रहा था। पिछले 14 महीने से वह कोटा में रहकर जेईई की तैयारी कर रहा है। फिलहाल सुसाइड के प्रयास के कारण सामने नहीं आए हैं।
तड़के सुबह बालकनी से कूदा
हॉस्टल मैनेजर श्याम ने बताया कि घटना रविवार सुबह 4.50 बजे की है। स्टूडेंट अपने रूम से बाहर निकला और सीढिय़ों से होता हुआ चौथी मंजिल पर चला गया। वहां बालकनी से कूद गया। ये पता नहीं चला कि उसके क्या तनाव था? उसका पेपर भी था। घरवाले भी वाले आने वाले थे। पुलिस को एक नोट भी मिला है।