कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक छात्र अपने ही घर से भाग गया। 14 साल का नाबालिग छात्र ट्यूशन जाने की बात कहकर निकला मगर वह वापस घर नहीं पहुंचा। इसमें हैरान करने वाली बात यह है कि बच्चा घर से राधा रानी बनकर निकला था। घर से निकलने से पहले उसने साड़ी पहनी हुई थी और सिर पर घूंघट डालकर घर से भाग गया। 

रविवार को सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टी पर लगी रोक, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

पूरा मामला ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाला एक नवमीं कक्षा का छात्र 18 दिसंबर की शाम 4 बजे यह कहकर घर से निकला कि वह ट्यूशन जा रहा है। जब देर शाम तक वह वापिस नहीं लौटा तो परिजनों ने अपने स्तर पर उसकी खोजबीन शुरू कर दी। काफी देर तक तलाश के बाद वह नहीं मिला तो इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी। 

आपका प्रचार भी हमारे साउंड से होता है… बीजेपी कार्यालय के बाहर डीजे संचालकों का जमावड़ा, हाथों में पोस्टर लेकर किया विरोध प्रदर्शन

परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने घर में लगा CCTV फुटेज खंगाला जिसमें छात्र साड़ी पहनकर घर से जाते हुए दिखाई दे रहा है। नाबालिग इस दौरान घर से सामान,नगदी और एक कृष्ण भगवान की मूर्ति भी लेकर गया है। आशंका जताई जा रही है कि वह मथुरा वृंदावन गया होगा। जिसके बाद पुलिस टीम नाबालिग की तलाश में वृंदावन सहित अन्य जगह रवाना हो गई है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus