अजय नीमा, उज्जैन। किर्गिस्तान (Kyrgyzstan) में पढ़ाई करने गए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छात्र अब धीरे-धीरे घर पहुंच रहे है। उज्जैन (Ujjain) जिले के भी कुछ छात्र लौट आए है। घर पहुंचने के बाद छात्रों ने अपनी आप बीती बताई। उज्जैन के स्टूडेंट ने बताया कि वहां हो रही हिंसा से काफी डरे सहमे थे। हॉस्टल में लाइट बंद कर रात गुजारनी पड़ती थी।
उज्जैन के छात्र रवि सराटे ने बताया कि पल-पल यही डर रहता था कि जैसे दूसरे छात्र के साथ मारपीट हो रही है, वैसे हमारे साथ ना हो जाए। उन्होंने बताया ऐसे तो जहां हिंसा चल रही थी, उससे हमारा हॉस्टल 30 किलोमीटर दूर था। हम सुरक्षित थे, लेकिन फिर भी रात होते ही बहुत बार चिल्लाने कि आवाज सुनने को मिलती थी। इसलिए हम शाम होते ही हॉस्टल कि लाइट बंद कर देते थे। ताकि किसी को यह जानकारी न लगे के अंदर कोई है।
मुश्किल से पहुंचे घर
रवि सराटे ने बताया की हिंसा के बाद हर चीज इतनी महंगी हो गई थी। फ्लाइट की टिकट भी महंगी थी। इसलिए हमें पहले कजाकिस्तान फिर अबुधाबी उसके बाद दिल्ली से इंदौर की फ्लाइट लेना पड़ी, तब जाकर हम उज्जैन पहुंचे।
छात्र के परिजन बोले- हमारी खुशी लौट आई
रवि की मां शासकीय विद्यालय में कार्यस्त है। उन्होंने बताया जैसे ही हमारे बेटे रवि ने हमें घटना की आपबीती बताई हमारे आंखों से आंसू नहीं रुके। उन्होंने बताया रवि के पिता ने मुझे हिम्मत दी और कहा सब ठीक हो जाएगा। मेरी भगवान से बस यही प्रार्थना थी कि मेरा बेटा जल्द मेरे पास आ जाए। जैसे ही वो घर लौटा उसने मुझे गले लगा लिया, उसने जैसे ही कहा मां में ठीक हूं, तब जाकर मैंने चैन की सांस ली।
5 जून से जल संरक्षण अभियान: सीएम मोहन ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
CM ने वीडियो कॉल पर बात कर सुरक्षित वापस लाने का दिया था आश्वासन
उज्जैन का रहने वाला रवि सराटे मेडिकल की पढ़ाई करने किर्गिस्तान गया था। हिंसा के दौरान वह भी फंस गया था। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रवि से वीडियो कॉल के जरिए बात की। इस दौरान सीएम ने आश्वासन दिया था कि आप चिंता मत करो। आप महाकाल की नगरी के पुत्र हो, जो अकाल मृत्यु को हर लेते है, आपको क्या हो सकता है, चिंता न करे सरकार आपकी पूरी मदद करेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक