न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। देश के प्रतिष्ठित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय से एक बेहद गंभीर और चिंताजनक मामला सामने आया है। जिसने पूरे शैक्षणिक जगत को झकझोर कर रख दिया है। विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने वनस्पति विज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. नयन साहू पर अभद्र व्यवहार, अश्लील कृत्य और अनैतिक प्रस्ताव देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रा ने 16 दिसंबर की रात लगभग 9 बजे अमरकंटक थाने पहुंचकर इस संबंध में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

शिकायत के अनुसार 15 दिसंबर की शाम करीब 5 बजे प्रोफेसर डॉ. नयन साहू ने छात्रा को विभागीय केबिन में अकेले बुलाया। छात्रा का आरोप है कि केबिन में बातचीत के दौरान शिक्षक ने न केवल मर्यादाओं को तार-तार किया, बल्कि शिक्षक-छात्र संबंधों की गरिमा को भी कुचल दिया। छात्रा ने बताया कि उसके साथ अश्लील हरकतें की गईं और उसे अनुचित संबंध बनाने का प्रस्ताव दिया गया।

छात्रा ने यह भी आरोप लगाया कि जब उसने विरोध किया तो प्रोफेसर ने उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। खुद को विश्वविद्यालय टीचर एसोसिएशन का महासचिव बताते हुए आरोपी शिक्षक ने छात्रा का भविष्य खराब करने, बदनाम करने और शैक्षणिक नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। इस घटना के बाद छात्रा मानसिक रूप से पूरी तरह टूट चुकी है और भय व असुरक्षा के माहौल में जी रही है।

छात्रा ने पुलिस से आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने, उससे किसी भी प्रकार का संपर्क प्रतिबंधित करने और उसे परीक्षा मूल्यांकन सहित सभी शैक्षणिक प्रक्रियाओं से अलग करने की मांग की है। मामले पर पुष्पराजगढ़ एसडीओपी नवीन तिवारी ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है। विश्वविद्यालय की आंतरिक जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह मामला एक बार फिर शैक्षणिक संस्थानों में छात्राओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H