वेंकटेश द्विवेदी, सतना। चित्रकूट स्थित सदगुरु विद्यालय (sadguru school) जानकी कुण्ड गेट के सामने उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया। जब विद्यालय के कक्षा 12वीं का छात्र आशीष यादव विद्यालय गेट के सामने स्थित नीम के पेड़ पर चढ़ गया। छात्र के पेड़ पर चढ़ने की सूचना पर विद्यालय के प्राचार्य ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने छात्र को समझाने का प्रयास किया। समझाने के बावजूद पेड़ से नहीं उतर रहा था। 

इसके बाद नगर परिषद की स्ट्रीट लाइट क्रेन मंगवाई गई। उसमे चढ़कर जैसे ही कर्मचारी छात्र के पास जाने का प्रयास किया गया। वैसे ही वह पेड़ से कूद गया। हालांकि जाल लेकर मुस्तैद खड़े नगर परिषद कर्मचारियों ने छात्र को लपक लिया। छात्र के सकुशल बच जाने पर लोगो ने राहत की सांस ली।

https://youtu.be/tMwaxdWnPMc

विद्यालय प्राचार्य शंकर दयाल पाण्डेय ने बताया कि छात्र लगभग 15 दिन से डिप्रेशन का शिकार है। छात्र के पिता इलाज के लिए लेकर जा रहे थे। इसी दौरान छात्र आशीष यादव रास्ते से गायब हो गया,और आकार पेड़ पर चढ़ गया। इसके बाद केवल चढ्ढी पहने सारी रात छात्र पेड़ पर चढ़ा रहा। जैसे ही इसकी जानकारी पता चली मैंने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और नगर परिषद चित्रकूट के कर्मचारियों ने पेड़ पर चढ़े छात्र को पेड़ से नीचे उतारने के प्रयास शुरू किए। पेड़ के नीचे विद्यालय की बस को खड़ा किया। बस के ऊपर नगर परिषद कर्मचारी जाल लेकर खड़े हुए। लेकिन जैसे ही छात्र को उतरने के लिए कहा जाता, वैसे ही वह पेड़ से कूदने की कोशिश करने लगता।

इसके बाद नगर परिषद की स्ट्रीट लाइट क्रेन मंगवाई गई,और उसमे चढ़कर जैसे ही कर्मचारी द्वारा ऊपर छात्र के पास जाने का प्रयास किया गया,वैसे ही वह पेड़ से कूद गया। हालांकि जाल लेकर मुस्तैद खड़े नगर परिषद कर्मचारियों द्वारा छात्र को लपक लिया गया। इसी बीच सूचना मिलने पर सदगुरु ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. बीके जैन और उनकी पत्नी उषा जैन भी मौके पर पहुंच गए।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus