कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। व्हाट्स एप आज हर एक के मोबाइल में मौजूद है। इस एप्लीकेशन ने कई लोगों की दुनिया तक बदल दी। पढ़ाई से लेकर व्यापार के लिए इसका उपयोग। लेकिन स्कैमर्स इस एप का प्रयोग लोगों को ठगने और जालसाजी के लिए करने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला ग्वालियर शहर से सामने आया है जहां एक छात्र को पढ़ाई के दौरान अनजान नंबर से वीडियो कॉल आया। जैसे ही उसने कॉल उठाया दूसरी तरफ से लड़की ने कपड़े उतारने शुरू कर दिए। इसके कुछ देर बाद ही उसे एक और नंबर से फोन आया जिसमें कॉलर ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और कहा कि युवक ने किसी लड़की को जबरदस्ती चैट के लिए मजबूर किया है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद युवक परेशान हो गया और अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। 

Morena News: बुजुर्ग की मौत का मामला, SP ने एसआई समेत 5 पुलिसकर्मी को किया लाइन अटैच

दरअसल ग्वालियर के सिटी सेंटर निवासी रोहित सिंह ने पुलिस में FIR दर्ज कराई है। जिसमें उसने बताया कि रात में पढ़ाई के दौरान उसके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से VIDEO कॉल आया। जिसे रिसीव करते ही स्क्रीन पर एक युवती आई और उससे बातचीत करने लगी। कुछ देर बात करने के बाद वह अचानक न्यूड हो गई और फोन कट गया। इसके कुछ देर बाद दूसरे नंबर से एक युवक का फोन आया। आरोपी ने उसे बताया कि दिल्ली क्राइम ब्रांच में एक युवती ने उसकी शिकायत की है। लड़की ने कहा है कि तुमने उसे न्यूड चैट के लिए मजबूर किया और अब ब्लैकमेल कर रहे हो। 

कलयुगी मां की करतूत: 15 दिन की बच्ची को ट्रेन में छोड़ हुई फरार, यात्रियों ने मासूम को GRP को सौंपा, महिला की तलाश जारी   

बातचीत के बाद पुलिस वाला बनकर बात कर रहे व्यक्ति ने छात्र से एक लाख रुपए में पूरे मामले को निपटाने की बात कही। आखिर में उसने 10 हजार रुपए देने की बात कही। ठग ने रुपए नहीं देने पर उसका वीडियो उसके फेसबुक पर सेंड करने के साथ ही मामला दर्ज करने की धमकी दी। ब्लैकमेलिंग से परेशान छात्र घबरा गया और अपने कमरे में रोने लगा। जब परिजनों को पता चला तो घरवालों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसी समय ब्लैकमेलर का कॉल उसके नंबर पर आया। पुलिसकर्मियों ने ठग से बात करनी शुरू की तो ब्लैकमेलर ने फोन काट दिया। इस शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। 

IAS अधिकारी समेत 5 के खिलाफ FIR: फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन को बताया था विवादित, लोकायुक्त ने दर्ज किया मामला

बता दें कि शहर में यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले चेतकपुरी इलाके में दो युवकों को भी ब्लैकमेलर ने इसी तरह जाल में फंसा कर उनसे पांच हजार रुपए ठग लिए थे। युवाओं को वीडियो कॉल कर न्यूड वीडियो बनाकर ठगी करने वाले जालसाज लगातार सक्रिय हैं। परेशान छात्र ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है साइबर की टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus