शिवा यादव, सुकमा. नक्सल प्रभावित दक्षिण बस्तर के गांव पुसवाड़ा, गोदेलगुडा, तमिलवाड़ा में छात्र एकता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) सौजन्य से हुए कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ ग्रामीण महिलाओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
74वीं बटालियन के कमांडेन्ट प्रवीण कुमार सिंह के दिशा-निर्देश पर पुसवाड़ा ( दोरनापाल ) ग्राम में छात्र एकता दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बटालियन के सहायक कमांडेंट मनोज कुमार गुप्ता व सहायक कमांडेंट सुधांशु कुमार ने छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को रोजगारोन्मुख शिक्षा, विकास व एक साथ के समाज के निर्माण के लिए प्रेरित किया.
अधिकारियों ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता परीक्षा की पठन सामग्री, स्टेशनरी सामान, खेल-कूद पोशाक से सम्मानित किया गया. वहीं ग्रामीण महिलाओं को दैनिक जरूरत के सामान, वस्त्र, साड़ी इत्यादी का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम से प्राथमिक स्तर के 65 छात्र-छात्राएं, उच्चतर प्राथमिक स्तर के 40 व उच्च शिक्षा के 15 छात्र-छात्राएं लाभांवित हुए, वहीं 79 महिलाएं अपने दैनिक जरूरत की सामग्री, साड़ी, वस्त्रों से लाभांवित हुई हैं.