चंडीगढ़. पंजाब में छात्र संघ चुनाव को लेकर चर्चा जोरों पर है। खबर सामने आई है कि चुनाव की तारीख तय हो गई है। पीयू की ओर से छात्र संघ चुनाव कराने को लेकर भेजी तिथियों में से प्रशासन ने 5 सितंबर को चुनाव कराने को मंजूरी दी है। डिजिटल होने के साथी अब चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है। प्रतिनिधि भी कमर कस कर तैयार हो गए हैं और चुनाव के मैदान में अपना जोर दिखाने की तैयारी कर रहे हैं।
हालत को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। ऐसी कोई भी स्थिति ना बने इसकी हर कोशिश की जा रही है जिससे माहौल खराब हो सकता है। छात्रों को भी इस बारे में सावधान किया गया है। चुनाव के तीन दिन बाद तक कॉलेज में अवकाश घोषित किया गया है जिससे किसी भी तरह की विपरीत परिस्थिति और प्रतिनिधियों के बीच में टकराव न हो पाए।
आपको बता दें पीयू में 80 से अधिक विभागों के 16 हजार से अधिक विद्यार्थी छात्र संघ चुनाव में मतदान करेंगे। पीयू के इवनिंग विभाग में भी छात्र संघ चुनाव के लिए अलग से वोटिंग की जायेगी। हर साल इवनिंग डिपार्टमेट में अगल से काउंसिल का गठन होता है। आवेदन के अंतिम दिन तक दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स को वोटिंग का अधिकार दिया जाता है।
- टूटेगा सपा का घमंड! लोकसभा में मिली हार की टीस मिटाने को बेताब है भाजपा, मिल्कीपुर जीतकर पूरा करेगी बदला
- मेले में अश्लीलता: ‘गोरी घुंघटा ना डाल’ और ‘नहीं मिलेगा ऐसा घाघरा’ जैसे गानों पर डांसरों ने लगाए ठुमके, SDOP की फरमाइश पर भी बजा सॉन्ग
- Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा- आपने दिल्ली के जाट समाज को धोखा..
- प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना फेस-4 के लिए शुरू हुई कार्यशाला, जानिए क्या है अबकी बार योजना का उद्देश्य
- MP को मिलेंगे 2 नए जिला अध्यक्षः बीजेपी संगठन में 60 की जगह जिलों का संख्या बढ़कर होगी 62, दिल्ली बैठक में लिया फैसला