चंडीगढ़. पंजाब में छात्र संघ चुनाव को लेकर चर्चा जोरों पर है। खबर सामने आई है कि चुनाव की तारीख तय हो गई है। पीयू की ओर से छात्र संघ चुनाव कराने को लेकर भेजी तिथियों में से प्रशासन ने 5 सितंबर को चुनाव कराने को मंजूरी दी है। डिजिटल होने के साथी अब चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है। प्रतिनिधि भी कमर कस कर तैयार हो गए हैं और चुनाव के मैदान में अपना जोर दिखाने की तैयारी कर रहे हैं।
हालत को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। ऐसी कोई भी स्थिति ना बने इसकी हर कोशिश की जा रही है जिससे माहौल खराब हो सकता है। छात्रों को भी इस बारे में सावधान किया गया है। चुनाव के तीन दिन बाद तक कॉलेज में अवकाश घोषित किया गया है जिससे किसी भी तरह की विपरीत परिस्थिति और प्रतिनिधियों के बीच में टकराव न हो पाए।
आपको बता दें पीयू में 80 से अधिक विभागों के 16 हजार से अधिक विद्यार्थी छात्र संघ चुनाव में मतदान करेंगे। पीयू के इवनिंग विभाग में भी छात्र संघ चुनाव के लिए अलग से वोटिंग की जायेगी। हर साल इवनिंग डिपार्टमेट में अगल से काउंसिल का गठन होता है। आवेदन के अंतिम दिन तक दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स को वोटिंग का अधिकार दिया जाता है।
- फार्मेसी के छात्र ने कॉलेज प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप, Video जारी कर कहा- डिप्रेशन में हूं
- Parliament Winter Session Live: संसद के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन, प्रियंका गांधी लेंगी संसद सदस्यता की शपथ
- Big Breaking: 11 जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीशों के तबादले, देखें सूची
- बड़ा हादसाः वेल्डिंग करते समय फटा बस का टायर, एक की मौत, दो की हालत गंभीर
- UP में सिर्फ कागजों में कानून! दबंगों ने बीच चौराहे कार चढ़ाकर की युवक की हत्या, ‘जीरो टॉलरेंस’ के दावे साबित हो रहे सफेद झूठ