नई दिल्ली . तीन साल बाद दिल्ली विश्वविद्यालय में हो रहे छात्र संघ चुनाव मतपत्रों से होगा. डीयू के मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि इस बारे में एक नोटिफिकेशन जारी किया है.
इसमें कहा गया है कि डूसू के चुनाव तो ईवीएम से होंगे, लेकिन कॉलेजों के पैनल के चुनाव मतपत्र से होंगे. इसकी गणना कॉलेजों में होगी. मुख्य चुनाव अधिकारी की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि डूसू से संबद्ध सभी कॉलेजों, संस्थानों, विभागों के प्राचार्यों, निदेशकों और प्रमुखों को सूचित किया जाता है कि ईवीएम केवल डूसू-2023 चुनावों के लिए प्रदान किया जाएगा.
कॉलेज के छात्रों का चुनाव कागजी मतपत्रों से होगा, जिन्हें कॉलेज द्वारा खरीदकर, मुद्रित और प्रबंधित किया जाना है.
कॉलेजों के चुनाव मतपत्र से कराए जाने को लेकर वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ईवीएम की संख्या कम होने के कारण ऐसा निर्णय लिया गया है. इस बार चुनाव में 500 से 600 ईवीएम का प्रयोग होगा.
अधिकारियों ने कैंपस से पोस्टर उतरवाए डीयू के नॉर्थ कैंपस में डीयू प्रशासन की कार्रवाई और सख्ती के बाद भी संभावित उम्मीदवार कैंपस में पोस्टर चिपका रहे हैं. सोमवार को डीयू की प्राक्टर और चुनाव समिति के अधिकारियों ने कैंपस में जाकर ग्वेयर हॉल चौक समेत तमाम जगहों से पोस्टर हटावा दिए हैं. चुनाव समिति के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि बार-बार निर्देश देने के बाद भी कुछ छात्र नेता ऐसा कर रहे हैं. इन पर कार्रवाई होगी.