रायपुर। छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में अब फिर से शोरगुल होगा, फिर से छात्र-छात्राएं अपने नेता का चुनाव करेंगे, फिर से अब छात्र राजनीति से कोई जन नेता पैदा होगा. क्योंकि 2 साल बाद फिर से प्रदेश में होने जा रहा छात्रसंघ चुनाव. जी हां आज छात्र नेताओं के सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छात्रसंघ चुनाव कराने का ऐलान किया.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के ‘बेहतर भारत कार्यक्रम’ में इसकी घोषणा की. मुख्यमंत्री बघेल की घोषणा के साथ दो साल के अंतराल के बाद फिर से छात्रसंघ चुनाव प्रत्यक्ष तरीके से होगा, जिसमें मतदाताओं के तौर पर छात्रों की भागीदारी होगी. इसके पहले भी पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल के दौरान छात्रसंघ पदाधिकारियों का चुनाव प्रत्यक्ष तरीके से किया जा रहा था, लेकिन छात्रसंघ चुनाव के मद्देनजर छात्र नेताओं के उत्पात मचाए जाने से शैक्षणिक संस्थानों में माहौल खराब होने लगा था, जिसे देखते हुए बीते दो शैक्षणिक सत्रों से छात्रसंघ पदाधिकारियों का मनोनयन मेरिट के आधार पर किया जा रहा है. लेकिन अब सीएम बघेल की घोषणा से फिर परिपाटी बदलने जा रही है.
प्रदेश में छात्र संघ के चुनाव पुनः प्रारम्भ होंगे – CM @bhupeshbaghel
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) January 25, 2019