जयपुर. राजस्थान के जयपुर के महारानी कॉलेज में सोमवार को छात्रसंघ के दो गुटों के बीच जमकर बवाल हो गया। हालात ये हो गए कि केंद्रीय मंत्री के सामने मंच पर दोनों गुटों के युवकों ने एक दूसरे पर जमकर लात-घूंसे बरसाए। माहौल बिगड़ता देख केंद्रीय मंत्री को पीछे के दरवाजे से सुरक्षित निकाला गया। दरअसल यह पूरा घटनाक्रम महारानी कॉलेज परिसर का है।

मंच पर ही मौजूद थे केंद्रीय मंत्री
सोमवार को छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ के महासचिव अरविंद जाजड़ ने छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी को मंच पर पीछे से थप्पड़ जड़ा और धक्का देकर गिरा दिया। इस पर निर्मल के साथ आए लोगों ने मंच पर ही अरविंद को पीटा। दोनों के गुटों के बीच खूब लात-घूंसे चले। पूरे घटनाक्रम के दौरान केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मंच पर ही मौजूद थे। बाद में पुलिस व कॉलेज प्रशासन ने उन्हें पीछे के गेट से सुरक्षित निकाला।

मामला दर्ज कराया
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री के सामने मंच पर लात-घूंसे चले, मंच पर तोड़-फोड़ की गई, यह उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक थी। निर्मल चौधरी ने अरविंद के खिलाफ अशोक नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मालवीय नगर स्थित फ्लैट पर दबिश दी, लेकिन वहां कोई नहीं मिला।