परवेज आलम, बगहा. Bagaha Crime: बगहा में 9 दिसंबर को एक युवक की नृशन्स हत्या कर दी गई थी। इसमें कोई भी साक्ष्य नहीं था फिर भी पुलिस अनुसंधान में अपराधियों तक पहुंचने में सफलता मिली है। बगहा पुलिस के लिए यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

एक सप्ताह में हत्या का खुलासा

महज एक सप्ताह में इतने बड़े हत्याकांड का खुलासा करना पुलिस के लिए एक चुनौती भी था, जिसको बगहा एसपी ने गंभीरता से लिया और मामले की अनुसंधान के लिए SIT का गठन किया और SIT को महज एक सप्ताह में इस प्रकरण में सफलता मिली है। पुलिस ने हत्या आरोपियों सहित हत्या में प्रयुक्त चाकू मोबाइल फोन और आरोपियों के खून से सने अधजले कपड़े बरामद कर लिया है।

9 दिसंबर को नदी किनारे मिला था शव

इस संबंध में बगहा एसपी ने बताया कि, 9 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली गंडक नदी के किनारे एक शव पड़ी हुई है। तत्काल पुलिस वहां पहुंची और मामले के अनुसंधान में जुट गई, जो प्रथम दृश्य हत्या का मामला प्रतीत हो रहा था इसके आधार पर फरेंसिक टीम और एसआईटी ने तकनीकी अनुसंधान और साक्षी के आधार पर महज सात दिन में अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।

गिरफ्तार दोनों आरोपी नाबालिग

आपको बता दें की मृतक की पहचान पटखौली थाना के नरवल बोरवाल निवासी के रूप में हुई है और हत्या करने वाले मृतक के दोस्त हैं, जो प्रेम-प्रसंग में पूर्व से चली आई रंजिश के वजह से हत्या को अंजाम दिया। गिरफ्तार दोनों आरोपी नाबालिग है। बगहा एसपी ने बताया है कि स्पीडी ट्रायल चलाकर जल्द से जल्द दोषियों को सजा दिलवाई जाएगि।

ये भी पढ़ें- BPSC TRE-3 का रिजल्ट जारी: 9वीं और 10वीं के लिए 15 हजार 251 कैंडिडेट्स हुए सफल, यहां देखें अपना परिणाम