बेमेतरा। जिले के ग्राम बावामोहतरा में सोमवार को हजारों छात्र-छात्राएं और उनके परिजन सड़क पर उतर आए और अस्थायी केंद्रीय विद्यालय संचालन के खिलाफ चक्का जाम कर दिया। छात्रों और स्थानीय नागरिकों ने विद्यालय के संचालन को लेकर गहरी नाराजगी जताई और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलते ही विकासखंड शिक्षा अधिकारी, तहसीलदार, थाना प्रभारी एवं बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में लिया।

क्या है मामला?

बेमेतरा जिले में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना प्रस्तावित है। जब तक स्थायी भवन का निर्माण नहीं होता, तब तक हायर सेकेंडरी स्कूल, बावामोहतरा से विद्यालय का अस्थायी संचालन किया जाना था। इसी निर्णय का छात्रों और स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध किया।
जिला शिक्षा अधिकारी का बयान

इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) कमल कपूर बंजारे ने बताया कि बावामोहतरा में छात्रों व नागरिकों द्वारा अस्थायी संचालन का विरोध किया गया। हमने लोगों को यह स्पष्ट किया कि संचालन पूरी तरह सुव्यवस्थित होगा और शिक्षण व्यवस्था में कोई बाधा नहीं आएगी। उन्होंने आगे कहा कि स्थानीय मांगों को ध्यान में रखते हुए डीएमएफ मद से पांच अतिरिक्त कक्ष (चार कक्षा कक्ष और एक पुस्तकालय कक्ष) स्वीकृत किए जा चुके हैं। साथ ही विधायक द्वारा दो अतिरिक्त कक्षों की घोषणा भी की गई है। विद्युत पोल स्थानांतरण की मांग पर जूनियर इंजीनियर को तत्काल निर्देश दिए गए हैं कि प्रस्ताव तैयार कर संबंधित विभाग को प्रस्तुत करें।
विरोध जारी, संचालन स्थगित
DEO कमल कपूर बंजारे ने बताया कि प्रशासन की समझाइश और आश्वासन के बावजूद छात्र आंदोलन पर अड़े रहे। अंततः एडीएम भी मौके पर पहुंचे और समझाने का प्रयास किया, लेकिन विरोध शांत नहीं हुआ। इसके बाद प्रशासन ने फिलहाल केंद्रीय विद्यालय के अस्थायी संचालन के निर्णय को स्थगित कर दिया है। अब कलेक्टर के मार्गदर्शन में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H