जितेंद्र सिन्हा,राजिम। देशभर में लगातार बढ़ रहे दुष्कर्म और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के गुरुवार को रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. हाथ में पोस्टर लेकर पीड़िता को न्याय दिखाने की गुहार लगाते हुए दरिंदों पर कार्रवाई करने की मांग.
जानकारी के अनुसार शासकीय फनीकेस्वर नाथ महाविद्यालय के बच्चों ने मुख्य मार्ग में रैली निकालकर दुष्कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग और लोगों को लगातार हो रहे आपराधिक घटना के प्रति सतर्क रहने जागरूक भी किया. हाल ही में हैदराबाद की महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में देश भर की आम जनता में रोष है. प्रशासनिक लचर व्यवस्था के चलते घिंनौने कृत्य करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होने से अपराधियों के हौसले बुलंद है.
छात्रों ने सैकड़ों के तादात में फिंगेस्वर के नायब तहसीलदार कार्यालय पहुंच कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही संदिग्ध स्थानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने, अपराधियों को संरक्षण दिए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने, देर रात असामाजिक लोगों के दिखते ही हिरासत में लेकर जांच की कार्रवाई करने की मांग की है.