रायपुर- बीते कुछ दिनों से राजधानी के डिग्री गर्ल्स काॅलेज में प्रोफेसर पर छेड़छाड़ का आरोप लगी रही छात्राओं के सब्र का बांध आज टूट गया. आखिरकार आज छेड़छाड़ की शिकार हुई छात्रा ने प्रोफेसर डी बी कश्यप की पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि काॅलेज के भीतर छात्राओं ने प्रोफेसर को दौड़ा- दौड़ा कर पीटा. काॅलेज के दूसरे प्रोफेसरों के हस्तक्षेप करने की नौबत आ गई. छात्राओं के हंगामें के बाद काॅलेज में हालात तनावपूर्ण है. खबर है कि काॅलेज के प्राचार्य अरविंद गिरोलकर ने पूरे मामले की फाइल लेकर उच्च शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को जानकारी दी है. छात्राओं ने कॉलेज के प्राचार्य से भी इस्तीफे की मांग की है.
आमतौर पर छात्रा राजनीति में एक दूसरे के परस्पर विरोधी माने जाने वाले तमाम संगठन इस मुद्दे पर एकजुट नजर आ रहे हैं. एबीवीपी, एनएसयूआई के साथ-साथ जोगी कांग्रेस के छात्र संगठन काॅलेज प्रबंधन के खिलाफ लामबंद हो गए हैं. छात्र संगठनों के नेतृत्व में काॅलेज की छात्राओं ने प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर काॅलेज में तालाबंदी कर दी है.
क्या था मामला ?
बीते दिनों काॅलेज में कुछ छात्राओं ने आरोप लगाया था कि प्रोफेसर गंदी नियत से देखते हैं. क्लास रूम में जब कोई नहीं रहता, उस वक्त प्रैक्टिकल फाइल चेक करने के बहाने उन्हें बुलाकर गलत तरीके से छूने की कोशिश करते हैं. छात्राओं की शिकायत के बाद खबर ये भी आई कि काॅलेज की कुछ महिला प्रोफेसरों ने भी प्रोफेसर डी बी कश्यप के व्यवहार को लेकर आपत्ति जताई थी. छात्राओं को नसीहत दी थी कि उनसे बचकर रहे.
आखिर क्यों उग्र हुई छात्राएं ?
दरअसल बीते कुछ दिनों से प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर छात्राएं लामबंद हैं. उनकी मांगों को समर्थन दिया छात्र संगठनों ने. छात्र संगठनों की ओर से बीते कुछ दिनों से लगातार प्रदर्शन भी जारी है, बावजूद इसके अब तक काॅलेज प्रबंधन ने प्रोफेसर पर कोई कार्रवाई नहीं की. इससे ही छात्राओं में नाराजगी है. छात्राओं का आरोप है कि इस मामले की शिकायत महिला आयोग से लेकर पुलिस तक में की जा चुकी है, बावजूद इसके अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. आज प्रोफेसर जैसे ही सामने आए छात्राओं का गुस्सा फूट बड़ा. नतीजतन एकजुट हुई छात्राओं ने प्रोफेसर की पिटाई कर दी.
एम्बुलेंस भी नहीं ले जा पाई प्रोफेसर को.
छात्राओं के आक्रोश के बीच कॉलेज के भीतर से खबर आई कि जिस प्रोफेसर पर छेड़खानी का आरोप लगा है, उनकी तबियत अचानक खराब हो गई है, लिहाजा कॉलेज प्रबंधन ने एम्बुलेंस बुलाया है. एम्बुलेंस कॉलेज परिसर में दाखिल तो हुई लेकिन बिना प्रोफेसर को लिए वापस लौट गई. एम्बुलेंस कर्मियों ने बताया कि जिस प्रोफेसर ने फोन किया था. एमबुलेंस पहुंचने के बाद उन्होंने फोन नहीं उठाया.
देखें वीडियो-
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=3NxRJgSxtuo[/embedyt]