विकास कुमार/सहरसा: जिले के जलई थाना क्षेत्र में 11 साल के छात्र की फंदे से लटका शव मिलने से सनसनी फैल गई. मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहरा मच गया. मृत बालक की पहचान जलई थाना क्षेत्र के गंडोल वार्ड नंबर 4 निवासी महादेव साह के 11 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार के रूप में हुई है. मृतक 3 भाइयों में दूसरे स्थान पर था. प्रियांशु गोंडोला के मिडिल स्कूल में 6वीं क्लास का छात्र था. 

फंदे से लटका मिला बेटा

मृतक के पिता पंजाब में मजदूरी करते हैं और घटना के दिन भी वह बाहर ही थे. मृतक के बड़े भाई बलराम कुमार ने बताया कि मंगलवार की देर शाम तक वह लोग खेत पर थे और जब वे और उनकी मां खेत से वापस घर लौटी, तो घर के दरवाजे पर गौशाला में बेटे को फंदे से लटका देखकर चौंक गई. उसने बताया कि उसने रस्सी खोलकर छोटे भाई के आंख पर पानी का छीटा मारा. 

डॉक्टर ने मृत किया घोषित

फिर उसे नजदीक के प्राइवेट अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टर ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया. परिजन ने आरोप लगाया है कि पड़ोस के दीनानाथ साह ने बच्चों के विवाद को लेकर बच्चों को मार डालने की धमकी दी थी. दीनानाथ का आरोप था की प्रियांशु खुद तो पढ़ाई लिखाई करता नहीं है और दीनानाथ के बच्चे को भी बिगड़ रहा है. 

ये भी पढ़े- Bihar News: पटना-दिल्ली इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे 175 यात्री!