कांकेर. भानुप्रतापपुर विकासखंड के ग्राम मुल्ला स्थित हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को स्कूल का बहिष्कार कर दिया. पिछले 2 साल से विज्ञान और अंग्रेजी विषय के शिक्षक नहीं होने से नाराज 9वीं और 10वीं के छात्र-छात्राओं ने स्कूल का बहिष्कार किया है.

बता दें यहां जिन शिक्षकों की पदस्थापना है वो 2 साल से मातृत्व अवकाश पर हैं. सूत्रों की मानें तो किसी भी शिक्षक को 90 दिनों से ज्यादा अवकाश स्वीकृत नहीं होता. लेकिन राज्य शासन के विशेष आदेश के तहत पिछले 2 साल से दोनों शिक्षिकाएं स्कूल से अनुपस्थित हैं.

इस पर आज बच्चों का आक्रोश दिखाई दिया और उन्होंने स्कूल का बहिष्कार कर दिया. सूचना मिलने पर खंड शिक्षा अधिकारी स्कूल पहुंचे, लेकिन छात्र-छात्राएं उनकी बात को अनसुनाकर बहिष्कार पर बैठे रहे. BEO एस एस कोमरे ने कहा कि जल्द ही शिक्षक की व्यवस्था कर देंगे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें