आशुतोष तिवारी, बस्तर. जगदलपुर स्थित नवोदय विद्यालय एक बार फिर विवादों में घिर गया है। ताजा मामला बेहद गंभीर है, जहां स्कूल के ही एक शिक्षक पर सात छात्रों की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगा है। परिजनों के अनुसार, यह घटना सोमवार रात की है, जब हॉस्टल में अचानक बिजली चली गई।
छात्रों के परिजनों के मुताबिक, अंधेरे में छात्र मनोरंजन करते हुए अपने कमरे में नाच-गाना कर रहे थे। इसी दौरान वार्डन मौके पर पहुंचा और अंधेरे में ही लोहे की रॉड से छात्रों पर हमला कर दिया। पिटाई की वजह से छात्रों के शरीर पर गंभीर चोटें आई है। कई छात्रों के शरीर पर अब भी मारपीट के निशान देखे जा सकते हैं।


अगली सुबह घायल छात्रों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने अब तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। परिजनों को इसकी जानकारी भी अस्पताल से नहीं, बल्कि स्कूल से मिली, जिसके बाद वे गुस्से में विद्यालय पहुंचे और प्रबंधन से शिकायत दर्ज कराई। हालांकि हैरानी की बात यह है कि इस पूरे मामले में स्कूल प्रशासन का रवैया बेहद लापरवाह और गैर-जिम्मेदाराना रहा। मीडिया कर्मियों के मौके पर पहुंचने पर भी स्कूल प्रबंधन ने न सिर्फ बदसलूकी की बल्कि किसी भी तरह की जानकारी देने से साफ इनकार कर दिया।
इस घटना को लेकर परिजनों में भारी नाराजगी है। उन्होंने मामले को गंभीर बताते हुए दोषी वार्डन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल स्कूल प्रबंधन की चुप्पी और रुख ने इस मामले को और भी संदेहास्पद बना दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस मामले पर जांच की बात कही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें