राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में बीए और बीएससी की परीक्षा में सामूिहक नकल करने का मामला सामने आया है। नकल करते हुए परीक्षार्थी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए है। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद परीक्षा निरस्त करने एसडीएम ने कलेक्टर को पत्र लिखा है।

जानकारी के अनुसार शहर के शासकीय स्कूल को बीए और बीएसपी परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षाकक्ष के अंदर सामूहिक रूप से नकल करते हुए सभी परीक्षार्थी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे। परीक्षा केंद्र पहुंचकर लहार एसडीएम विजय यादव ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो वे भी हैरान रह गए। सभी लोग सामूहिक रूप से नकल कर रहे थे। बताया जाता है कि एसडीएम प्रशासनिक अमले के साथ अचानक पहुंचे थे। नकल का खुलासा होने के बाद एसडीएम ने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को परीक्षा निरस्त करने के लिए पत्र लिखा है। युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ के साथ नकल पर लगाम नहीं लग पा रही है।

रीजनल इंडस्ट्रियल कांक्लेव पर सियासतः सांसद तन्खा बोले- कई कांक्लेव हो चुके एक धेला पैसा भी नहीं आया

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m