रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने गुरुवार को कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट आने के बाद असंतुष्ट छात्र अपना पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन करा सकते हैं. इसके लिए रिजल्ट जारी होने के 15 दिनों के अंदर परीक्षार्थी आवेदन कर सकते हैं. छात्र 24 मई तक पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. परीक्षार्थी सीजी बोर्ड के ऑफिशल वेबसाइट से आवेदन का प्रारूप प्राप्त कर सकते हैं.
सीएम विष्णुदेव साय झारखंड में करेंगे प्रचार
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज पड़ोसी राज्य झारखंड के दौरे पर रहेंगे. सीएम साय तीन जगहों पर जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री सुबह 8:55 बजे रायपुर हेलीपेड से झारखंड के लिये रवाना होंगे. 11:00 बजे पश्चिम सिंहभूम के मनीपुर ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे. 12:50 बजे सिमडेगा जिले के कूरदेग में दूसरी जनसभा करेंगे. गुमला जिले में दोपहर 2.40 बजे तीसरी जनसभा में सम्मिलित होंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री शाम 5:05 बजे झारखंड से रायपुर पहुंचेंगे.
राहुल गांधी के पक्ष में प्रचार करेंगे भूपेश बघेल
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से प्रत्याशी राहुल गांधी के पक्ष में भूपेश बघेल प्रचार करेंगे. रायबरेली लोकसभा सीट के लिए भूपेश बघेल को सीनियर आब्जर्वर की जिम्मेदारी मिली है. साथ ही कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर चुनाव की रणनीति बनाएंगे. 20 मई को होगा पांचवे चरण में रायबरेली सीट के लिए मतदान.
डिप्टी सीएम अरुण साव का ओडिशा में धुंआधार प्रचार
उपमुख्यमंत्री अरुण साव के ओडिशा दौरे का आज तीसरा दिन है. अरुण साव ओडिशा में लगातार प्रचार कर रहे हैं. दो दिनों तक ओडिशा में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में धुंआधार प्रचार किया. वहीं आज नुआपाड़ा जिले में अरुण साव जनता को साधते नजर आएंगे. उसके बाद डिप्टी सीएम साव देर शाम ओडिशा से वापस रायपुर लौट सकते हैं.
पीसीसी चीफ दीपक बैज ओडिशा में करेंगे चुनावी रैली और विशाल रोड शो
पीसीसी चीफ दीपक बैज आज ओडिशा दौरे पर रहेंगे. दीपक बैज कोरापुट जिले में दो चुनावी रैली और एक विशाल रोड शो करेंगे. दोपहर 12 बजे कुदली हाटपाड़ा में चुनावी रैली करेंगे. उसके बाद दोपहर 3 बजे बोरीगुमा में आयोजित जनसभा में जनता को संबोधित करेंगे. शाम 6 बजे कोरापुट में विशाल रोड शो करेंगे. तत्पश्चात रात्रि 8 बजे सेमलीगुड़ा के निजी होटल विश्राम करेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक