कांकेर। आदिवासी बाहुल्य कांकेर जिले के अंदरूनी इलाकों में स्कूल भवन अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। शिक्षा के अधिकार से वंचित स्कूली बच्चे शिक्षा विभाग की व्यवस्था दुरुस्त होने का इंतजार कर रहे है।

अंतागढ़ विकासखंड के ग्राम गेड़गांव का प्राथमिक शाला भवन जर्जर होकर गिरने लगा है। कई जगहों से दीवारों में दरारें पड़ गई है, और सीलन आ गई है।

रिसाव से स्कूल के कमरों में बारिश का पानी भर रहा है। जिसके कारण बच्चों को पढ़ाई करने में परेशानी हो रही है। बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि स्कूल भवन के जर्जर हालत से जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग वाकिफ होने के बाद भी मरम्मत कराने ध्यान नहीं दे रहा है।

स्कूल में सालभर पहले अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कराया गया था वह भी पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। गेडगांव प्राथमिक शाला में दो शिक्षक पदस्थ है। कक्षा पहली से पांचवीं तक के कुल 43 बच्चों को एक साथ बैठकर एक ही कमरें में पढ़ाई करनी पड़ रही है।