Bihar News: कटिहार जिले के फासिया प्राथमिक विद्यालय में लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक छात्र स्कूल में बंद हो गया. उसने खिड़की से बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन उसकी गर्दन फंस गई. इसके बाद वह चीखने-चिल्लाने लगा. कई घंटे बाद लोग उसकी मदद के लिए पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद सरिया काटकर उसे बाहर निकाल लिया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ऐसे फंस गया छात्र
बताया जा रहा है कि तीसरी कक्षा का छात्र गौरव कुमार, जो ताजगंज फासिया वार्ड नंबर 45 निवासी पप्पू रॉय का पुत्र है, स्कूल पढ़ने गया था. कक्षा के दौरान शिक्षक व अन्य स्टाफ स्कूल में ताला लगाकर घर चले गए, लेकिन इस बीच छात्र गौरव कक्षा में ही रह गया. कुछ देर बाद जब गौरव को कोई दिखाई नहीं दिया, तो उसने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया, मगर उसकी आवाज किसी तक नहीं पहुंची. मदद की उम्मीद में गौरव खिड़की के रास्ते बाहर निकलने की कोशिश करने लगा, लेकिन खिड़की की सरिया में फंस गया और रोने लगा.
सरिया काटकर निकाला गया बाहर
इधर, बच्चे की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. पहले उन्होंने स्कूल का ताला तोड़ा और फिर खिड़की की सरिया काटकर गौरव को बाहर निकाला. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. गनीमत रही कि समय रहते ग्रामीणों की नजर पड़ी, वरना कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी. इस लापरवाही को लेकर अभिभावकों और स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है.
ये भी पढ़े- Bihar News: मां विषहरा मंदिर में श्रद्धालुओं का लगा तांता, सावन माह को देखते हुए मेले का हुआ आयोजन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें