रायपुर। मैट्स विश्वविद्यालय के कॉमर्स विभाग ने बी. काम के विद्यार्थीयों के लिए विधानसभा में शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया. भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विधार्थीयों को विधानसभा सत्र के संचालन से अवगत कराना था. भ्रमण रायपुर छ.ग. विधानसभा परिसर में आयोजित किया गया. इस शैक्षणिक भ्रमण में सदन, पुस्तकालय, ग्रंथालय और सेन्ट्रल हाल मिल था. भ्रमण के दौरान विधानसभा परिसर में प्रशिक्षकों ने विधानसभा के सारे बारिकियों से अवगत कराया. विधानसभा के निर्देशक मनिश कुमार शर्मा का उद्बोधन विद्यार्थीयों ने सुना जिनका अभिवादन विश्वविद्यालय के प्राध्यापक गण ने किया.
इस शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन विभागाध्यक्ष डॉ.उमेश गुप्ता के मार्गदर्शन और संयोजन (कॉमर्स ) विभाग के प्राध्यापक दीप्तांषु शर्मा और मलिका वर्मा द्वारा किया गया. इस भ्रमण के सफल आयोजन के लिए मैट्स विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गजराज पगारिया, कुलपति डॉ. के. पी. यादव, उप-कुलपति डॉ. दीपिका ढांड, महानिदेशक प्रियेश पगारिया, कुलसचिव गोकुलानंदा पंडा ने विभाग को बधाई प्रेशित की.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक