कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। इस वक्त की बड़ी खबर ग्वालियर से आई है। ग्वालियर मेडिकल कॉलेज (Gwalior Medical College) के सीनियर छात्रों ने IPS अधिकारी को बंधक बना लिया। देर रात मेडिकल चौराहा पर चेकिंग के दौरान मेडिकल कॉलेज के रविशंकर हॉस्टल के सीनियर छात्रों ने हंगामा करते हुए CSP ऋषिकेश मीना (CSP Rishikesh Meena) के साथ अभद्रता की। छात्रों ने हॉस्टल में आईपीएस अधिकारी को बंधक बनाने की कोशिश की। IPS अधिकारी का मोबाइल,वायरलेस सेट और गाड़ी की चाबी छिन ली। वहीं सरकारी वाहन को पंचर कर दिया। साथ ही PSO के साथ भी मारपीट की। घटना के बाद पुलिस ने मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में सर्चिंग अभियान चलाया। कई थानों के फोर्स ने हॉस्टल को घेरकर आधा दर्जन से अधिक सीनियर मेडिकल छात्रों को हिरासत में लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक CSP ऋषिकेश मीना मेडिकल चौराहा पर चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान चेकिंग को लेकर मेडिकल कॉलेज के सीनियर छात्रों ने हंगामा करते हुए CSP ऋषिकेश मीना के साथ अभद्रता की। मेडिकल कॉलेज के रविशंकर हॉस्टल के सीनियर छात्रों ने IPS अधिकारी को हॉस्टल में बंधक बनाने की कोशिश की। IPS अधिकारी का मोबाइल,वायरलेस सेट और चाबी भी छिन लिया।
घटना की जानकारी होने के बाद कई थानों के फोर्स ने मेडिकल कॉलेज के रविशंकर हॉस्टल को चारों ओर से घेर लिया। भारी संख्या में पहुंचे पुलिस फोर्स ने सर्चिंग अभियान चलाकर 6 से अधिक छात्रों को हिरासत में लिया। सर्चिंग के दौरान कई सीनियर छात्र हॉस्टल की छत से भागते हुए दिखे। वहीं अंदर गटर से दो टुकड़ो में मोबाइल, गाड़ी की चाबी पुलिस ने बरामद कर ली। मेडिकल हॉस्टल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। वहीं पूरे मामले में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने चुप्पी साधी हुई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक