कुमार इंदर, जबलपुर। एकमो मशीन: हार्ट और किडनी की बीमारियों से ग्रसित लोगों के लिए जबलपुर से अच्छी खबर आई है। अब हार्ट और फेफड़ों के मरीज बिना लाइफ सिस्टम के सिर्फ एक मशीन लगा देने से तीन दिन तक जिंदा रह सकते हैं। वहीं हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बड़ेरिया मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल के मेडिकल छात्रों ने इस मशीन का अविष्कार किया है और नाम दिया है ‘एकमो’ मशीन। यह एक मशीन किसी भी मरीज के हार्ट बंद होने की स्थिति में भी उसे जिंदा रख सकती है।

कनाडा बसने की चाहत में B.COM पास युवक गंवा बैठा 15 लाख रुपए, कंसलटेंसी एजेंसी ने वीजा-जॉब के नाम पर लिए थे रुपए, 2 साल बाद भी नहीं आया कोई कॉल तो हकीकत जान ‘उड़ गए तोते’

हाल ही में जबलपुर में सल्फास खाने के बाद एक मरीज का बचना मुश्किल हो गया था। मरीज के दिल ने काम करना बंद कर दिया था। तभी बड़ेरिया मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल में उस मरीज को ‘एकमो’ मशीन के जरिए ही जान बचाई गई थी।

एकमो मशीन की तकनीक से यदि किसी मरीज को हार्ट ट्रांसप्लांट कराने के लिए दूसरी जगह शिफ्ट करना है तो उसे एक्वा मशीन के जरिए बड़ी आसानी से शिफ्ट किया जा सकता है। क्योंकि इससे पहले हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए मरीज ए डोनर को ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था करनी पड़ती थी लेकिन इस मशीन के आने से अब समय की पाबंदी नहीं रह गई है। मरीज को मशीन लगाकार आराम से कहीं भी ले जा सकेंगे।

बिजली उपभोक्ताओं के लिए GOOD NEWS: शिवराज सरकार ने 6400 करोड़ रुपए के बिजली बिल माफ किया, एमपी के 88 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

इस तरह मशीन करता है काम

एकमो मशीन वेंटिलेटर से ऊपर की लाइफ सपोर्ट मशीन है। यह हाथ और फेफड़ों को बाईपास करते हुए अलग से हॉट का काम करती है। यही नहीं यह मशीन मरीज को बाहर से ऑक्सीजन देने का भी काम करती है। एकमो मशीन के पास अपना सेपरेट ऑक्सीमीटर होता है, जबकि वेंटिलेटर मरीज के फेफड़ों का उपयोग करके ऑक्सीजन देता है। मरीज को एमको लगाते समय उसके हार्ट और लंस को बायपास कर देते हैं। इससे मरीज के हाथ और लंग्स को आराम मिलता है, जिससे मरीज की हालत सुधरती है।
रगोन और करौली दंगे पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, बोले- ये घटनाएं संयोग नहीं प्रयोग है, भारत में राम नवमी जुलूस क्या औवेसी से पूछकर निकालेंगे?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus