रायपुर. राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना एवं सम्मान समारोह में प्रदेशभर से स्वयंसेवक पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय पहुंचे. यहां अव्यवस्था से स्वयंसेवक परेशान हो गए. परेशान स्वयंसेवकों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया. यह चक्काजाम करीब 30 मिनट तक चला. इसकी जानकारी मिलने पर अधिकारी मौके पर पहुंचे.

स्वयंसेवकों ने बताया कि सुबह से शाम तक पानी नहीं मिला. इससे सैकड़ों स्वयंसेवक शाम को सड़क पर उतर गए. परेशान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. शाम करीब 5 बजे आश्वासन के बाद चक्काजाम खत्म हुआ, लेकिन इसके बाद भी छात्रों को पानी नहीं मिला.

प्रदर्शनकारी स्वयंसेवकों ने कहा कि पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना एवं सम्मान समारोह में भाग लेने वालों बालक स्वयंसेवकों को यूटिलिटी बिल्डिंग में ठहराया गया है. जहां सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक भी स्वयंसेवकों को पानी नहीं मिला.

संबंधित अधिकारियों से संपर्क करने पर भी समस्या का हल नहीं मिलने पर गुरुघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर, अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर,  सरगुजा विस्वविद्यालय अम्बिकापुर,  हेमचन्द्र यादव विश्वविद्यालय दुर्ग, तकनीकी विश्वविद्यालय रायपुर, कृषि विश्वविद्यालय रायपुर तथा अन्य विश्वविद्यालय के लगभग 150 स्वयंसेवकों ने पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर के मुख्य द्वार पर 30 मिनट तक चक्काजाम किया. उसके बाद मौके पर पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के चीफ प्रोक्टर व रासेयो समन्यवयक ने आकर व्यवस्था ठीक करने का आश्वासन दिया. इसके बाद चक्काजाम खत्म किया.