संतोष चौधरी, जशपुर। जंगली हाथियों का कहर जंगल से निकलकर अब सीधे स्कूल तक पहुंच गया है। बड़ी अनहोनी की आशंका से वन विभाग के अधिकारियों ने सरकारी स्कूल की दोपहर में छुट्टी करा दी और 230 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।
सरगुजा जिले से 25 हाथियों का दल जशपुर जिले में प्रवेश कर सेन्द्रिमुंडा हाईस्कूल के पास पहुंचा।जंगली हाथियों की धमक सुनकर पूरा स्कूल थर्राने लगा। स्कूल के खिड़की-दरवाजे बंद कर शिक्षक बच्चों को चुप रहने की नसीहत दे रहे थे।
इसी दौरान दोपहर 2 बजे के आस-पास हाथियों के स्कूल परिसर के पास आने की सूचना मिलने पर वन अमला मौके पर पहुंचा। हाईस्कूल से महज 100 कदम दूर साल के जंगल में जंगली हाथियों का बड़ा दल देखने के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए सबसे पहले स्कूल की छुट्टी कराई और फिर बच्चों को धीरे – धीरे सुरक्षित बाहर निकाला।
फ़िलहाल हाथियों का दल सेन्द्रिमुंडा हाईस्कूल के पास ही मौजूद है। जिसको लेकर उपवनमण्डलाधिकारी (एसडीओ फारेस्ट) जितेंद्र उपाध्याय ने जिला शिक्षा विभाग को स्कूल की छुट्टी करने के लिए पत्र भेजा है।