मुजफ्फरपुर। बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) में छात्र संगठनों ने शनिवार को बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया। छात्रों ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार अनियमितताओं और भ्रष्टाचार में लिप्त है, और उनकी समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है। आक्रोशित छात्रों ने कुलपति का पुतला दहन कर जमकर नारेबाज़ी की।दोपहर 12:30 बजे छात्र संगठनों ने हिंदी विभाग से आक्रोश मार्च निकाला। यह मार्च विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन तक पहुंचा जहां छात्रों ने कुलपति का पुतला फूंका और सभा में परिवर्तित होकर प्रशासन की नीतियों का विरोध किया।

PET पेपर लीक पर कार्रवाई की मांग

राजद छात्र संगठन के नेता चंदन यादव ने PET (संयुक्त प्रवेश परीक्षा) पेपर लीक मामले को उठाते हुए कहा कि महीनों बीत जाने के बाद भी किसी अधिकारी पर कार्रवाई नहीं हुई है। उल्टा छात्रों को अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है।

5.34 करोड़ की ब्लैकलिस्टेड पेमेंट का आरोप

पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष बसंत कुमार सिद्धू ने कुलपति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने ब्लैकलिस्टेड लखनऊ एजेंसी को 5.34 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया जबकि यह भुगतान न तो फाइनेंस कमेटी से पास था, न ही राजभवन से स्वीकृत।

सेल्फ फाइनेंस कोर्स में भारी गड़बड़ी

छात्र नेताओं का आरोप है कि कई कॉलेजों में रेगुलर डिग्री कोर्स को अवैध रूप से सेल्फ फाइनेंस मोड में चलाया जा रहा है। इनमें शिक्षक योग्यता और शिक्षा मानकों का पालन नहीं हो रहा है, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता गिर रह है और छात्र परेशान हैं।

कन्या उत्थान योजना से वंचित छात्राएं

छात्र संगठनों ने कहा कि कई पात्र छात्राओं को कन्या उत्थान योजना का लाभ नहीं मिल रहा। सरकार की इस योजना को हर पात्र छात्रा तक पहुंचाने की मांग की गई।

पारदर्शी प्रशासन और कड़ा आंदोलन

छात्रों ने कहा कि यह आंदोलन राजनीतिक नहीं बल्कि एक छात्र हितैषी और पारदर्शी विश्वविद्यालय की मांग है। यदि मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।