हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी एमपीपीएससी की वर्ष 2019 की मुख्य परीक्षा और वर्ष 2020 की प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट अभी तक जारी नहीं किए गए हैं. रिजल्ट घोषित करने की मांग को लेकर आज परीक्षार्थियों ने एमपीपीएससी मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. उधर आयोग का कहना है कि मूल्यांकन का कार्य अंतिम चरण में हैं और जल्द ही जल्द घोषित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ेः आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर कांग्रेस ने EC से की शिकायत, जेपी धनोपिया ने चुनाव में अधिकारियों की निष्पक्षता पर उठाए सवाल

मध्य प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा 571 पदों के लिए राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 आयोजित की. इसी तरह 260 पदों के लिए राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 का आयोजन किया गया. अभ्यर्थियों के मुताबिक ओबीसी आरक्षण, रोस्टर प्रणाली 2015 में संशोधन सहित अन्य कारणों से आयोग ने अभी तक रिजल्ट घोषित नहीं किए है. जबकि दोनों ही परीक्षाओं के आयोजन को लंबा समय हो चुका है. इसके अलावा अभ्यर्थियों ने वर्ष 2021 की पीएससी परीक्षा का नोटिफ़िकेशन जारी करने की मांग की. अभ्यर्थियों ने आयोग से आरक्षण की स्थिति स्पष्ट करने की भी मांग की.

इसे भी पढ़ेः CM शिवराज सिंह का कल दिल्ली दौरा, PM मोदी से इन अहम विषयों पर करेंगे चर्चा

अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर एमपीपीएससी को ज्ञापन भी सौंपा. इन मांगों को लेकर आयोग का कहना है कि 2019 की मुख्य परीक्षा और 2020 की प्रारंभिक परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य अंतिम चरण में है और जल्द ही रिजल्ट घोषित किया जाएगा. वहीं वर्ष 2021 की राज्य सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन भी अगले महीने जारी किया जाएगा.

इसे भी पढ़ेः नागिन का बदला….! दो साल पहले पिता ने नाग को मारा तो नागिन ने ली बेटे की जान, दोनों बेटियों को भी डसा लेकिन बच गई जान