रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन पर शुक्रवार शाम राजधानी रायपुर से राजस्थान के कोटा में लाॅकडाउन के दौरान फंसे छात्र-छात्राओं को लाने कुल 97 बसों को रवाना किया गया है. इसमें 95 बस छात्रों को लाने के लिए और 2 बसों में डाॅक्टर-चिकित्सा दल के सदस्य गए हैं.
मुख्यमंत्री बघेल के निर्देशन पर छात्र-छात्राओं के लिए भोजन सहित आवश्यक व्यवस्थाओं का भी ध्यान रखा गया है. बसों के साथ डाॅक्टरों और अधिकारियों का दल भी भेजा गया है, ताकि छात्रों को रास्ते में किसी तरह की परेशानी न हो.
कोरोना Alert: चोरी छिपे घर में नाई को बुलवाकर बाल कटवा रहे ? तो ये खबर आपके लिए है
अधिकारियों ने बताया कि कोटा से वापस आने पर इन बच्चों को 14 दिन के क्वारेंटाईन पर रखा जाएगा. उन्हें सीधे घर जाने की अनुमति नहीं होगी. अभिभावक परिवहन विभाग के मोबाइल नम्बर 8959088986 पर सम्पर्क कर सकते हैं.