नई दिल्ली। रूस के युद्ध थोपने के बाद यूक्रेन में फंसे छत्तीसगढ़ के छात्रों की वापसी हो रही है. ऐसे ही यूक्रेन से लौटे छात्र-छात्राओं ने छत्तीसगढ़ सदन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए ट्वीट करते हुए लिखा है कि हौसला और हिम्मत हर कठिन समय को हरा देता है.

यूक्रेन में रूस के हमले के बाद फंसे भारतीय छात्र-छात्राओं को लाने के लिए भारत सरकार ऑपरेशन गंगा चला रही है, जिसमें यूक्रेन के पड़ोसी मुल्कों में यूक्रेन से बच्चों को शिफ्ट कर हवाई जहाज से वापस लाया जा रहा है. इसके अलावा अपने खर्च पर यूक्रेन से छत्तीसगढ़ लौट रहे बच्चों का पूरा खर्च उठाने की बात भूपेश सरकार ने कही है.

इसके अलावा यूक्रेन में छत्तीसगढ़ के करीबन 300-350 छात्र अध्ययनरत हैं, जिन्हें लाने के प्रयास में NACHA (ग्लोबल छत्तीसगढ़ एनआरआई कम्युनिटी) भी जुटा हुआ है. इसके लिए संगठन ने लगभग 150 बच्चों को जोड़कर वाट्सएप ग्रुप बनाकर छत्तीसगढ़ सरकार के नोडल अधिकारी को सौंपा है. तमाम प्रयासों का असर अब नजर आने लगा है.

इसे भी पढ़ें : BREAKING : दुरदा पहाड़ी में जवानों के साथ मुठभेड़ में दो महिला नक्सली ढेर, बंदूक-पिस्टल के साथ भारी मात्रा में बारूद बरामद…