चंडीगढ़। चंडीगढ़ में आयोजित सीबीएसई भर्ती परीक्षा के दौरान एक सिख छात्र के साथ हुई सख्ती ने सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। परीक्षा के दौरान छात्र से उसके कड़े उतरवाए गए, जिससे अब इस घटना का विरोध किया जा रहा है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष, एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने इस घटना की कड़ी निंदा की है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना चंडीगढ़ के सेक्टर 7 स्थित केबी डीएवी स्कूल में स्थापित परीक्षा केंद्र पर हुई, जहां सिख उम्मीदवारों से उनके कड़े उतरवाने को कहा गया। इस घटना को सिख धर्म की परंपराओं और मान्यताओं के विरुद्ध माना जा रहा है, जिससे समुदाय में नाराजगी है।
एडवोकेट धामी ने चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर से इस मामले में संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों, प्रतियोगी परीक्षा एजेंसियों, आयोगों और बोर्डों से सिखों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए ऐसे मामलों पर रोक लगाने के लिए गंभीर कदम उठाने की अपील की है। धामी ने आरोप लगाया कि सरकार प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान सभी धर्मों, विशेषकर सिखों की धार्मिक चिंताओं और मान्यताओं को लेकर गंभीर नहीं है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक