शंकर राय, बैतूल: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है। जगह-जगह पर शोभा यात्रा निकाली जा रही है। कुछ ऐसा ही नजारा भैंसदेही में देखने को मिला। जहां पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने भगवान राम-लक्ष्मण और सीता माता की शोभा यात्रा निकाली। शोभा यात्रा का पूरे शहर में राम भक्तों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। शोभा यात्रा में विद्यालय परिवार की लगभग 500 से ज्यादा छात्राएं मौजूद रही।

पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: SDM बोले- ‘यह सदी का सबसे बड़ा इवेंट, जी भरकर पटाखे फोड़िए…कोई पॉल्यूशन नहीं होता’

22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में प्रभु श्री राम विराजमान होने जा रहे हैं। जिसे लेकर देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कई धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। भैंसदेही के पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य ललिता छोटे ने कहा कि 500 वर्ष बाद हमें सौभाग्य प्राप्त हुआ है। हम अपने आप को भाग्यशाली मानते हैं कि हमें अपने जीवन में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा देखने का अवसर मिल रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-