बिलासपुर- गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र परिषद पदाधिकारी सदस्य एवं ब्रदर हूड पैनल के नेतृत्व में आज मौन रैली निकाली गई. रैली में विश्वविद्यालय की नीतियों की शव यात्रा निकाली गई.

गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में छात्रों के आंदोलन के बाद छात्र परिषद चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन प्रशासन के उदासीन रवैया के कारण चुनाव नहीं हो सके. कारण पूछने पर कुलपति ने देश की खराब स्थिति का हवाला देते हुए चुनाव नहीं करवाया. विद्यार्थियों को कुलपति की यह तर्क बेतुका लगा. इसलिए विश्वविद्यालय के छात्र प्रतिनिधियों ने एवं छात्र छात्राओं ने आज मौन रैली निकालते हुए विश्वविद्यालय की नीतियों की शव यात्रा निकाली.

यह संदेश दिया कि विश्वविद्यालय की कोई भी नीति अब अस्तित्व में नहीं रही है. प्रशासन की तानाशाही रवैया ने विश्वविद्यालय की नीति एवं लोकतंत्र कीहत्या कर दी है. विश्वविद्यालय के छात्र प्रतिनिधियों ने यह भी कहा किया आंदोलन जारी रहेगा और विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र परिषद के पदाधिकारी बिलासपुर जिले के अन्य छात्र नेताओं एवं पूर्व छात्र नेताओं से इस आंदोलन में सम्मिलित होने के लिए गुहार लगाएंगे एवं विश्वविद्यालय में मौजूद तानाशाही को खत्म करते हुए एक नए विश्वविद्यालय का निर्माण कराएंगे.

विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आज कुलपति हटाओ विश्वविद्यालय बचाओ का नारा दिया. मौन रैली में विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र परिषद पदाधिकारी, सदस्य, पैनल के सदस्य एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे. छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय की नीतियों की अर्थी का निर्माण किया एवं उसे पूरे विश्वविद्यालय में शव यात्रा के रूप में घुमाया. प्रशासनिक भवन के सामने अर्थी को रखकर 2 मिनट का मौन रखा एवं विश्वविद्यालय बचाओ कुलपति हटाओ के पोस्टर्स को विश्वविद्यालय प्रशासन भवन में चस्पा किया. रैली में विश्वविद्यालय पूर्व छात्र परिषद के पदाधिकारी, सदस्य, ब्रदरहुड पैनल के सदस्य एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे.