कुंदन कुमार, पटना। चौथे चरण के शिक्षक बहाली का नोटिफिकेशन जल्द जारी करने और शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू करने के साथ-साथ बिहार की सभी प्रकार की सरकारी नौकरियों में डोमिसाइल लागू करने की मांग को लेकर आज शुक्रवार (1 अगस्त) को बड़ी संख्या में छात्र सड़क पर उतरे हैं. बता दें कि विगत 2 महीने में तीसरी बार छात्र डोमिसाइल की मांग को लेकर सड़क पर उतरे हैं और सीएम हाउस घेराव करने जा रहे हैं.

तो सरकार के खिलाफ करेंगे प्रचार- छात्र

पटना कॉलेज से सैकड़ों की संख्या में छात्र निकले हैं और मुसल्लहपुर हाट होते हुए सीएम हाउस तक जाएंगे. छात्रों का कहना है कि, शिक्षक बहाली के साथ-साथ बिहार के अन्य बहाली में यदि डोमिसाइल नीति लागू होती है, तो सभी छात्र आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए वोट मांगने का काम करेंगे और अगर नहीं होता है तो खिलाफ में प्रचार करेंगे.

प्रदर्शन में छात्राएं और दिव्यांग छात्र भी शामिल

छात्रों ने कहा कि, उन्हें उम्मीद है कि नीतीश कुमार उनकी बातों को सुनेंगे और बिहार में भी अन्य प्रदेशों की तरह डोमिसाइल नीति लागू होगी. डोमिसाइल को लेकर चल रहे इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में छात्राएं हैं और दिव्यांग छात्र भी हैं. छात्राओं का कहना है कि, 33% आरक्षण सिर्फ बिहार की महिला अभ्यर्थियों को है. यह 2016 से चल रहा है सिर्फ उसका स्पष्टीकरण दिया गया है और यह डोमिसाइल नहीं है. उन्हें स्पष्ट डोमिसाइल नीति चाहिए और बिहार की प्रतियोगी परीक्षाओं में एक प्रश्न पत्र बिहार से संबंधित पूछे जाने चाहिए.

ये भी पढ़ें- बिहार में SIR का पहला ड्राफ्ट जारी, आज 3 बजे सामने आएगी फाइनल वोटर लिस्ट, यहां चेक कर सकते हैं अपना नाम