कुंदन कुमार, पटना। बिहार में चौथे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE-4) को लेकर आज मंगलवार (9 सितंबर) को हजारों की संख्या में छात्र पटना की सड़कों पर उतरे। प्रदर्शन कर रहे छात्र 1 लाख 20 हजार वेकैंसी निकालने की मांग कर रहे हैं।

पटना विश्वविद्यालय के गेट से निकले प्रदर्शनकारी छात्रों को पटना पुलिस ने गांधी मैदान के जेपी गोलंबर पर रोक दिया है। छात्र मुख्यमंत्री आवास घेरने के लिए आगे बढ़ रहे थे। छात्रों की मांग है कि 1 लाख 20 हजार से कम नियुक्ति नहीं होना चाहिए।

राज्य सरकार पर गंभीर आरोप

छात्र नेता दिलीप ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि, जब डोमिसाइल लागू नहीं था तब सरकार ने बड़े-बड़े आंकड़ों के जरिए भर्ती के वादे किए। पहले 50 हजार, फिर 80 हजार और बाद में 1.20 लाख पदों का ऐलान किया गया था। लेकिन जैसे ही डोमिसाइल लागू हुआ, भर्ती की संख्या घटकर महज 27,910 हो गई। इस बदलाव को लेकर छात्रों ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से कई बार किए गए वादों की याद दिलाई और आरोप लगाया कि इस कदम से बिहार के युवाओं के साथ धोखा किया जा रहा है।

26 हजार पदों पर भर्ती होगी

वहीं, इस पूरे विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि सरकार चौथे चरण में 26 हजार से अधिक पदों पर भर्ती करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि परीक्षा 16 से 19 दिसंबर 2025 के बीच होगी और परिणाम 20 से 26 जनवरी 2026 तक घोषित कर दिए जाएंगे। मंत्री ने यह स्पष्ट किया कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से की जाएगी।

छात्रों और सरकार के बीच बढ़ता टकराव

TRE-4 को लेकर छात्रों और सरकार के बीच टकराव अब और बढ़ता जा रहा है। छात्रों का कहना है कि वे अधूरी वैकेंसी स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं, जबकि सरकार फिलहाल केवल 26 हजार पदों पर भर्ती की तैयारी कर रही है। यह आंदोलन न केवल छात्रों का बल्कि सरकार के लिए भी एक चुनौती बन सकता है, क्योंकि इससे राजधानी पटना में ट्रैफिक जाम और प्रशासनिक व्यवस्था प्रभावित हो सकती है।

ये भी पढ़ें- नेताजी की बिगड़े बोल! गोपाल मंडल ने पूर्व सांसद को घेरा, कहा चप्पल-चप्पल से मारा जाएगा वोट मांगने आने वाला बुलवा मंडल

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें