बलरामपुर। मकर संक्रांति के अवसर पर चार दिन तक चलने वाला तातापानी  महोत्सव अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया. जिला प्रशासन की अधूरी तैयारियों और मंत्रियों के इंतजार में स्कूली छात्रों को 3 घंटे से भी ज्यादा समय तक धूप में भूखे-प्यासे बैठाया गया.

चार दिन तक चलने वाले तातापानी महोत्सव का आगाज़ शनिवार से होना था. महोत्सव को लेकर शासन और प्रशासन कितना गंभीर था इसका पता इसी से चलता है कि दोपहर को इसका शुभारंभ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और केन्द्रीय इस्पात मंत्री विष्णुदेव साय के द्वारा होना था. लेकिन शाम तक इसकी तैयारी पूरी नहीं हो पाई. आधी-अधूरी तैयारियों के बीच दोनों मंत्रियों से इसका फीता कटवाना चाहता था.

दोपहर 1 बजे मंत्रियों का कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने का समय था. कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन की भीड़ जुटाने की तैयारी भी अधूरी रह गई. प्रशासन कार्यक्रम के लिए भीड़ ही जुटा नहीं पाया. जिसके बाद प्रशासन ने खाली कुर्सियों को भरने के लिए स्कूली बच्चों को बुलवा लिया लेकिन 3 घंटे से भी ज्यादा समय तक बच्चे यूं ही धूप में भूखे-प्यासे बैठे रहे.

आखिरकार देर शाम दोनों मंत्री कार्यक्रम स्थल पहुंचे और महोत्सव की शुरुआत हुई. हर वर्ष इस महोत्सव का आयोजन तीन दिन तक रहता है इसकी शुरुआत 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन किया जाता था. जिससे लोगो की अच्छी खासी भीड़ भी रहती थी. लेकिन इस बार एक दिन पहले ही इसकी शुरुआत हो गई