धनराज गवली, शाजापुर। करोड़ों की लागत से बने विधि महाविद्यालय में जाने का रास्ता नहीं है। कई बार शिकायत के बाद कॉलेज तक जाने के लिए पक्की सड़क नहीं बनाई गई है। बारिश में कॉलेज तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है। सड़क निर्माण की मांग को लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आक्रोश भड़क गया। शहर के विधि महाविद्यालय में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं एवं छात्रों ने जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। हंगामे के बाद उन्होंने प्राचार्य कक्ष के दरवाजे पर ज्ञापन चिपका दिया।

इस दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ताओं एवं कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आंदोलनरत छात्रों का कहना है कि करोड़ों रुपए की लागत से विधि महाविद्यालय की नई बिल्डिंग तो बना दी गई है, लेकिन बिल्डिंग तक पहुंचने के लिए रास्ता अभी तक नहीं बनाया गया है। बारिश के दौरान विधि महाविद्यालय आने वाले छात्र छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बार-बार कालेज प्रबंधन को इस मामले में शिकायत भी की गई, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है। यदि शीघ्र ही सड़क का निर्माण नहीं किया गया तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।

आंदोलन कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता एवं छात्र छात्राओं ने रोड निर्माण की मांग को लेकर प्राचार्य के नाम ज्ञापन देना चाहते थे। कॉलेज में ना तो प्राचार्य मिले और ना ही कोई प्रभारी प्राचार्य। नाराज छात्रों ने प्राचार्य कक्ष के दरवाजे पर ज्ञापन चिपका दिया। ज्ञापन में छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि 18 जुलाई तक उनकी मांग नहीं मानी गई तो कालेज बंद करवाया जाएगा। जानकारी राजेश जोशी, नगर मंत्री, एबीवीपी ने दी।

रिटायरमेंट के पैसे नहीं मिले, खुद की गर्दन काटीः 70 हजार के लिए 18 साल से लड़ रहा दैवेभो कर्मचारी, झाड़ियों में छिपकर गर्दन-हाथ पर 10 से ज्यादा वार किए

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus